उत्तर प्रदेश/प्रतापगढ़। एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने से लोगो में अफरा—तफरी मच गई। जिसके बाद गार्ड के सूचना देने पर लोको पायलेट ने ट्रेन को रूकवाया। जिसके बाद पुलिस व रेल अधिकारी और फायर ब्रिगेट टीम की सहायता से करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। यह घटना जगेसरगंज के बीच में हुई है।
मां बेल्हा देवी धाम से दिल्ली की ओर जा रही ट्रेन में बोगी के नीचे धुआं देखकर यात्रि हैरान हो गए। जिसके बाद यात्रियों मे हड़कंप मच गया। लोगो ने कहा कि,यह एक्सप्रेस ट्रेन मां बेल्हा देवी धाम से मां चंद्रिका धाम के लिए जा रही थी उसी दौरान ट्रेन जगेसरगंज के बीच पहुची ही थी की ट्रेन में आग लग गई। वही जब ट्रेन के गार्ड ने देखा तो तुरंत लोको पायलेट को सूचना दी। जिसके बाद लोको पायलेट द्वारा सूचना मिलने पर रेल अधिकारी,पुलिस और फायर ब्रिगेट की टीम ने पहुंच कर आग बुझाने की कोशिश की है। लेकिन आग इतनी भीषण हो चुकी थी कि, दो घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया। माता रानी के दर्शन करने जा रहे यात्रियों ने फिर से उसी ट्रेन से अपनी यात्रा शुरू की है। वही दो घंटे के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।