उत्तर प्रदेश/लखनऊ। अयोध्या में श्रीराम जी की प्रतिमा बनाने वाले कर्नाटक के मूर्तिकार अरुण योगीराज की वीजा कैंसिल हुआ। योगीराज को वर्जीनिया में विश्व कन्नड़ सम्मेलन में शामिल होना था। उसी दौरान अमेरिका एजेंसी ने वीजा एप्लिकेशन रिजेक्ट कर दिया। वीजा कैंसिल होने की वजह पुछ रहे योगीराज।
अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकार अरुण योगीराज को अमरीका ने वीजा देने से इनकार कर दिया है। यह मैसूरु के रहने वाले है। इसके लिए अमेरिका ने कोई ठोस कारण भी नही बताया है। योगीराज को कन्नड़ संगठनों के अमेरीकी महासंघ (अक्का) की ओर से आयोजित 12वें विश्व कन्नड़ सम्मेलन में शामिल होने के लिए अमेरीका जाना था। यह सम्मेलन वर्जीनिया के रिचमंड कन्वेंशन सेंटर में होना था। इस सम्मेलन को 30 अगस्त से 1 सितंबर के बीच कराया जाएगा। पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि,अरुण की पत्नी विजेता पहले भी अमेरीका जा चुकी हैं। वही मूर्तिकार अरुण ने 20 दिन की अमेरीकी यात्रा पर जाने के लिए सभी तैयारियां भी कर ली थीं। योगीराज ने भी अमेरीका के वीजा देने से इनकार किए जाने की पुष्टि की। योगीराज ने अमेरिका से जवाब मांगा है।