उत्तर प्रदेश/लखनउ। रक्षाबंधन का त्यौहार सोमवार को है। ऐसे मे सीएम योगी की तरफ से प्रदेश की बहनों को एक बेहद ही खास राखी का तोहफा मिला है। रक्षाबंधन के दिन यूपी परिवहन निगम की बसों में फ्री बस सेवा की सुविधा महिलाओं को मिलेगी। इस बार महिलाओ के साथ उनके परिवार का कोई एक सदस्य भी इस बस सेवा का लाभ ले सकता है। फ्री बस सेवा को लेकर शासन ने सभी क्षेत्रीय प्रबंधको ,सहायक प्रबंधकों और सेवा प्रबंधको को दिशा निर्देश जारी कर दिए है।
हर साल रक्षाबंधन के दिन फ्री रहती है बस सेवा
यूपी मेे हर साल रक्षाबंधन के दिन सीएम योगी के आदेश पर यूपी रोड बेज बसों की फ्री सुविधा महिलाओ को मिलती है। ताकि,प्रदेश की महिलाए त्यौहार के दिन बिना किसी शुक्ल के कही भी आ जा सके।