Ayodhya News: अयोध्या मंदिर में लगाए जाएंगे 3 रोबोटिक कैमरे,रामलला की आरती का होगा लाइव प्रसारण

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/लखनऊ। अयोध्या मंदिर में तीन रोबोटिक कैमरे लगाए जाएंगे। ताकि रामलला की श्रृंगार आरती का तीनों पहर लाइव प्रसारण हो सके। आरती के जरिए भक्त लाइव भगवान रामलला के दर्शन कर पाएंगे। जन्मभूमि ट्रस्ट के निर्देश के साथ रोबोटिक कैमरों के लिए एजेंसी का चयन भी किया गया है।

अयोध्या में बने राम मंदिर की आरती का रोबोटिक कैमरे के द्वारा लाइव प्रसारण कराया जाएगा। रामलला की श्रृंगार आरती तीन पहर होती है। सुबह,संध्या और शयन की आरती का अब भक्तों को लाइव दर्शन का अवसर मिलेगा। रामलला के मंदिर में तीन रोबोटिक कैमरे लगाए जाएंगे। रोबोटिक कैमरों के लिए एक एजेंसी का गठन हुआ है। राम जन्मभूमि ट्रस्ट के निर्देश के बाद होगा प्रसारण।