Azamgarh News:डीएलएड परीक्षा के दौरान कॉलेज पर पुलिस का छापा,लाखो रूपए बरामद

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/आजमगढ़। में डीएलएड परीक्षा के दौरान बड़े पैमाने पर नकल की बात सामने आ रही है। इसमें कुछ लोगो के द्वारा शिकायत भी की गई थी। शिकायत के आधार पर मंगलवार को जिला प्रशासन वा डीआईओएस ने कॉलेज मे सुबह की पाली में छापामारी की। इस दौरान वहां पर कॉलेज के प्रिंसिपल के साथ ही 12 अध्यापक नकल कराते पकड़े गए। जिनको पुलिस ने तुरंत हिरासत मे ले लिया है। पुलिस ने परीक्षा केंद्र पर पकड़े गए लोगों के ठिकाने से 18 लाख रुपये बरामद किए है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि, परीक्षा दे रहे
स्टूडेंट्स की कॉपी के बगल में ही बुक्स रखने की खुली छूट दी गई थी। स्टूडेंट्स भी निडर नकल करने मे लगे हुए थे।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं;

प्रिंसिपल अनूप सिंह
टीचर अंकुर सिंह
टीचर अवनीश यादव
टीचर वीरेंद्र मौर्य
टीचर रामाकार सिंह
टीचर विकास मिश्रा
टीचर दीनदयाल यादव
टीचर चंद्रशेखर राय
टीचर संतोष पटेल
टीचर संजय राय
टीचर नीरज राय
टीचर नवीन सिंह