Ayodhya News :अयोध्या से सपा सांसद के बेटे अजीत प्रसाद को अखिलेश ने बनाया मिल्कीपुर का प्रत्याशी

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/अयोध्या। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद का टिकट फाइनल कर दिया है। अब अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा से अजीत प्रसाद सपा प्रत्याशी होंगे। यूपी में 10 सीटों पर हाेने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। तैयारियों ने ये साफ संकेत दे दिया कि,सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के लिए मिल्कीपुर उपचुनाव का केंद्र होगा। अयोध्या में जिस राम मंदिर के बल पर भाजपा जीत का दावा कर रही थी। उसी सीट पर लोकसभा चुनाव में सपा ने बाजी मारी और बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। अयोध्या वासियो ने अपना सांसद अवधेश प्रसाद को चुना। अयोध्या मे सांसद चुने जाने से पहले अवधेस प्रसाद मिल्कीपुर के विधायक थे, लेकिन सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हो गई है और इस सीट पर उपचुनाव भी होने हैं क्योंकि, अवधेश प्रसाद अपनी विधायकी से इस्तीफा दे चुके हैं। ऐसे में इस सीट पर बीजेपी अपनी हार का हिसाब बराबर करना चाहती है। लेकिन इस सीट पर सपा की तरफ से अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत को उम्मीदवार बनाने की बात से ही फिर से उपचुनाव मे सपा की पकड़ कही ना कही मजबूत होती दिखाई दे रही है।

आखिर क्यो मिला मिल्कीपुर से अजीत प्रसाद को टिकट?

अयोध्या मे सपा संसाद अवधेश प्रसाद की लोकसभा चुनाव मे शानदार जीत के बाद अखिलेश यादव ये अच्छे से जानते है कि,अयोध्या वासी अपने सांसद को कितना ज्यादा पसंद करते है। इतना ही नही अवधेश प्रसाद सांसद बनने से पहले मिल्कीपुर के विधायक भी रह चुके है। ऐसे मे अखिलेश ये अच्छे से जानते है कि, अजीत प्रसाद को अगर मिल्कीपुर से बतौर प्रत्याशी उतारा जाए तो कही ना कही पार्टी के लिए ये फायदे मंद साबित हो सकता है।